खगडि़या, अप्रैल 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया सहित कोशी इलाके के लोगों के लिए ट्रेनों की सुविधा बढ़ी है। जहां मुंबई के लिए सुविधायुक्त अमृत भारत ट्रेन सप्ताह में एक दिन के लिए मिली है। वहीं सहरसा से समस्तीपुर वाया अलौली, बिथान के लिए दो फेरी पैसेंजर ट्रेन नियमित रूप से चलने लगी है। इससे खगड़िया से अलौली तक यात्री ट्रेन यातायात की सुविधा भी नियमित हो गई है। जाहिर है कि एक दिन पहले गत गुरुवार को इन दोनों ट्रेनों के परिचालन की शुरूआत की जा चुकी है। सहरसा-समस्तीपुर के बीच एक-एक जोड़ी नई ट्रेन शुक्रवार से सुचारू रूप से चलने लगी है। ट्रेन नम्बर 75251 सहरसा-समस्तीपुर पैसेजर वाया अलौली व बिथान होकर चलाई जा रही है। यह ट्रेन सहरसा से सुबह 08.55 बजे खुलकर 09.15 बजे सोनबर्षा कचहरी पहंुचेगी। वहीं 09.30 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 10.28 बजे बदलाघाट, 10.48...