खगडि़या, जनवरी 1 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिला पदाधिकारी नवीन कुमार के दिए गए निर्देश के उपरांत राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत खगड़िया सदर अस्पताल में अब हेपेटाइटिस-बी वायरल लोड जांच की सुविधा प्रारंभ हो गई है। इस उपलब्धि के साथ खगड़िया बिहार का दूसरा जिला अस्पताल बन गया है, जहाँ यह अत्याधुनिक जांच सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अब तक सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस-बी की जांच केवल रैपिड टेस्ट के माध्यम से स्क्रीनिंग तक सीमित थी, लेकिन वायरल लोड जांच की शुरुआत से अब रोग की गंभीरता का सटीक आकलन संभव हो सकेगा। इससे मरीजों को समय पर सही उपचार उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। वायरल लोड जांच के माध्यम से चिकित्सकों को यह जानकारी मिल सकेगी कि मरीज के शरीर में हेपेटाइटिस-बी वायरस की मात्रा कितनी है, बीमारी किस स्तर तक सक्रिय है तथा ...