खगडि़या, अक्टूबर 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया एवं परबत्ता विधानसभा से एक एक प्रत्याशी ने अपना-अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब जिले के चारों विधानसभा में 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अलौली, खगड़िया, बेलदौर व परबत्ता विधानसभा से 51 उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामांकन कराया था। इसमें से 15 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया था। वहीं सोमवार को निर्धारित नाम वापसी के तिथि के दिन खगड़िया विधानसभा से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी पूनम देवी यादव व परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अर्चिता प्रकाश ने अपना-अपना नाम वापस लिया। इधर डीएम नवीन कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि आगामी छह नवंबर को खगड़िया जिले में चारों विधानसभा के लिए मतदान कराया जाना है। किस विधानसभा में कितने उम्मीदवारों ...