खगडि़या, अक्टूबर 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में डीएम नवीन कुमार व एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान डीएम व एसपी ने लोगों से जगह जगह संवाद भी किया और भयमुक्त होकर मतदान करने की भी अपील की। डीएम ने विभिन्न जगहों पर महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि वे लोग वोटिंग के दिन निश्चित रूप से मतदान क रेंगे और अधिक से अधिक लोगों को अपने बूथों तक जाने की अपील करेंगे। डीएम व एसपी ने कहा कि मतदान को लेकर लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। वहीं फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बलों के जवानों ने जगह जगह वाहनों की भी तलाशी ली। वहीं डीएम ने लोगों से अपील की कि मतदान की तिथि को एक त्योहार की तरह मनाएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मौके प...