खगडि़या, मई 14 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रेलवे स्टेशन राजस्व देने में 20वें पायदान पर रहा है। पर, यहां यात्री सुविधा उस दर्जें की नहीं उपलब्ध है। खगड़िया लगातार यह रैंक पर काबिज रह रहा है। इधर 2023 में सोनपुर रेल मंडल में खगड़िया स्टेशन कमाई करने में चौथे पायदान पर स्थान रहा। जबकि पूर्व मध्य रेलवे की शीर्ष राजस्व देने वाली 30 स्टेशनों में खगड़िया राजस्व देने में 20वें स्थान पर इस बार भी काबिज रहा था। खगड़िया स्टेशन यात्री किराया से 22 करोड़ 96 लाख दो हजार 417 रुपए की कमाई की थी। इस आमदनी में आरक्षित श्रेणी की टिकट से 12 करोड़ 19 लाख 13 हजार 442 रुपए प्राप्त किए गए। जबकि यह राशि खगड़िया से विभिन्न स्टेशनों के लिए टिकट कराने वाले एक लाख 68 हजार 181 रेल यात्रियों से कमाई की गई है। जबकि जेनरल टिकट की बिक्री से नौ करोड़ 90 लाख 48 हजार 975 रुपए क...