खगडि़या, जून 4 -- खगड़िया। खगड़िया रूट में लगातार स्पेशल टे्रन चलाई जा रही है। अब एक और ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन दी गईहै। जिससे इस रूट के रेल यात्रियों को सुविधा होगी। रेलवे सेंमंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार 04606 व 04605 श्रीमाता वैष्णोदवेी कटरा-गुवाहाटी स्पेशल टे्रन आगामी छह जून से चलाई जाएगी। इधर 04606 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन छह जून से आगामी 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वहीं वापसी में 04605 गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन नौ जून से आगामी 14 जून तक प्रत्येक सोमवार को खुलेगी। जो हाजीपुर, बरौनी, कटिहार के रास्ते खगड़िया में रुकते हुए चलेगी। इधर अन्य रूटों में से भी स्पेशल ट्रेनें दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...