खगडि़या, सितम्बर 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रूट में कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। जिससे परदेश से पर्व पर लौटने वाले लोगों को राहत होने वाली है। गाड़ी संख्या 04195 / 04196 आगरा कैंट-जोगबनी आगरा कैंट स्पेशल, आगरा कैंट से 12 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। आगामी 26 सितंबर को छोड़कर तथा जोगबनी से 13 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। आगामी 27 सितंबर छोड़कर चलेगी। इधर गाड़ी संख्या 05744 / 05743 कटिहार सोनपुर कटिहार स्पेशल, कटिहार से 18 सितंबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को तथा सोनपुर से 19 सितम्बर से 25 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार सोमवार और मंगलवार को चलायी जाएगी। कटिहार-कोल्हापुर स्पेशल ट्रेन कोल्हापुर से 14 सितंबर से 30 नवंबर: 16 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलायीजाएग...