खगडि़या, सितम्बर 1 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रुट में इस माह के अगले सप्ताह से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। जिससे परदेश से पर्व पर लौटने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। जहां लोकमान्य तिलक से सहरसा रूट में ट्रेन दी गई है। वहीं मुंबई से कटिहार तक ट्रेन चलेगी। बता दें कि सहरसा और लोकमान्य तिलक के बीच मानसी, खगड़िया व हसनपुर रेलवे स्टेशन होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन दी गई है। गाड़ी संख्या 05585/05586 सहरसा लोकमान्य तिलक स्पेशल सहरसा से आगामी 19 सितंबर से 24 अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। जबकि लोकमान्य तिलक से 21 सितम्बर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। ट्रेन में जनरल, स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच रहेगी। मानसी से दिल्ली के बीच पहली बार चलेगी स्पेशल ट्रेन: खगड़िया जिले के यात्रियों को पहली बार मानसी रेलवे जंक्...