खगडि़या, नवम्बर 4 -- खगड़िया, निज प्रतिनिधि खगड़िया शहर के विस्तार में कई तरह की चुनौतियां है। हालांकि शहर के विस्तारिकण के लिए मुख्य शहर से दूसरे भाग में विकसित किया जा सकता है। जिससे जिले की विकास दर को बढ़ावा मिल सकता है। खगड़िया शहर के एक तरफ गंडक नदी व दूसरे तरफ रेलवे लाइन पड़ता है। जिससे शहर का विस्तार सीमित है। हालांकि रेलवे लाइन के उत्तर तरफ शहर बढ़ रहा है। हाल के सालों में इस तरफ शहरीकरण हुआ है। पर, इसके लिए कई चुनौतियों के साथ संभावनाएं भी है। इधर बिहार में शहरीकरण की दर हाल के सालों में तरकीबन छह फीसदी बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है। जबकि राष्ट्रीय औसत 30 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि खगड़िया का शहरीकरण सिमित रूप में देखा जाता है। इधर शहरीकरण के चुनौतियों में अव्यवस्थित विकास, शराब नागरिक सुविधाएं, बुनियादी ढांचे की कमी, प्रदूषण और जनसंख्या द...