खगडि़या, जून 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया में मक्का व केला आधारित उद्योग लगाई जाए। जिससे खगड़िया मक्का व केला उत्पादक किसानों की आय दिन दोगुनी रात चौगुनी हो सके। यह मांग भाजपा नेता सीए अनुज ने सूबे के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के लखीसराय स्थित आवास पर भेंट कर कही। उन्होंने इस संबंध में उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। सीए अनुज ने मंगलवार को कहा कि खगड़िया मक्का उत्पादन के मामले में अपना एक अलग पहचान बनायी है। अगर यहां पर मक्का व केला आधारित उद्योग स्थापित होंगे तो निश्चित रूप से यहां के किसानों को अपने उत्पादन का अधिक कीमत मिलेगा और वे लोग आर्थिक तरक्की करेंगे। क्योंकि खगड़िया में मक्का व केला के बिक्री के लिए किसानों को बाजार नहीं मिल पा रहा है। इस पर डिप्टी सीएम ने उन्हें साकारात्मक जवाब दिया। वहीं सीए अनुज ने सदर विधानसभा क्षेत्र के ...