खगडि़या, जुलाई 30 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता सांसद ने केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात कर सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को खगड़िया में मल्टीपर्पस स्टेडियम और इंडोर स्पोर्ट्स के निर्माण की मांग की। इस दौरान सांसद ने लोकसभा क्षेत्र में खेल सुविधाओं की भारी कमी एवं स्थानीय प्रतिभाओं की उपेक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की। सांसद राजेश वर्मा ने मंत्री से कहा खगड़िया भले ही पिछड़े क्षेत्रों में गिना जाता हो, लेकिन यहां के युवाओं में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, शतरंज और क्रिकेट जैसे खेलों में यहां के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें प्रशिक्षण व प्रतियोगिता के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं...