खगडि़या, अगस्त 27 -- खगड़िया। नगर संवाददाता खगड़िया में सौ बेडेड सावित्री बाई फुले बालिका छात्रावास का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए जमीन को चिन्हित की गई है। विभाग द्वारा जमीन के एनओसी मिलते ही छात्रावास निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि शहर के चित्रगुप्तनगर थाना एवं एससी व एसटी थाने के बीच में भवन निर्माण विभाग का 70 डिसमिल जमीन उपलब्ध है। भवन निर्माण विभाग के द्वारा कल्याण विभाग को छात्रावास निर्माण को लेकर एनओसी देना है। इसके लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि सिर्फ एनओसी मिलने का इंतजार है। इस छात्रावास के निर्माण होने से बालिका छात्रावास होने से छात्राओं को सुविधा मिल पाएगी। वहीं खगड़िया जिला के तीन प्रखंडों में सौ बेडेड डॉ अंबेडकर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। वहीं खगड़िया जिले म...