खगडि़या, नवम्बर 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता धान का फसल मौसम की मार के कारण किसानों के लिए इस बार एक तरह से जुआ साबित हुआ है। उत्पादन कम हुआ, देर से धान की कटनी शुरू हुई। रबी की बुआई का समय देर होने के कारण किसान परेशान हैं। दूसरी ओर पैक्स अध्यक्षों द्वारा धान अधिप्राप्ति नहीं करने से किसानों की समस्याएं और भी बढ़ गई है। जिले में पहले दिन 56 क्विंटल धान की खरीदारी के बाद सरकारी स्तर पर अधिप्राप्ति पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। ऐसे में किसानों को औने पौने कीमतों में अपने धान को महाजनों के पास बेचने की मजबूरी बनी हुई है। अब देखना है कि पैक्स अध्यक्षों द्वारा विभाग से किए गए मांग पर कब तक फैसला होता और कब तक धान की अधिप्राप्ति शुरू होती है। इसका इंतजार है। धान अधिप्राप्ति नहीं होने के क्या हैं कारण : जिले में धान अधिप्राप्ति शुरू नहीं किए जाने म...