खगडि़या, अगस्त 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रेलवे स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ी एफओबी कार्य के कारण बुधवार को करीब तीन घंटे का ब्लॉक रहा। जिससे दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक प्लेटफार्म संख्या एक व दो नंबर पर ट्रेनों के परिचालन को ब्लॉक रखा गया। हालांकि प्लेटफार्म नम्बर तीन पर ट्रेनों की अप व डाउन रूप में चालू रखा गया था। इधर जानकारी के अनुसार ब्लॉक के कारण 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध-असम दो घंटे देरी से खगड़िया पहंुची। वहीं 63307 अप कटिहार-समस्तीपुर पैसेजर करीब दो घंटे व 12407 अप एनजेपी अमृतसर कर्मभूमि करीब तीन घंटे देरी आने की बात कही गई। वहीं 75287 अप सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर भी करीब दो घंटे देरी से आई। इधर अन्य कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई। बता दें कि ब्लॉक लेकर एफओबी में गार्डर चढ़ाने का काम किया गया। जो पूरा हो गया। अब जल्द ही यात्रियों के ल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.