खगडि़या, दिसम्बर 11 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता स्थानीय सांसद राजेश वर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाक़ात की। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर खगड़िया-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को फोरलेन में अपग्रेड करने की लंबे समय से लंबित मांग को पुन: प्रमुखता से उठायी। उन्होंने मंत्री गडकरी को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल पूर्वी बिहार, बल्कि पूरे पूर्वी भारत के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्तमान में यह मार्ग सिंगल लेन होने से लगातार जाम, बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं, परिवहन में देरी तथा आम नागरिकों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एनएच-31 पूर्वी भारत की एक जीवनरेखा है। जहां प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। सड़क क...