समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- समस्तीपुर। खगड़िया जिले के मानसी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर जिले के एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 6 देसी कट्टा, एक मोबाइल फोन और एक पिट्टू बैग बरामद किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के भरवारा गांव निवासी रामबालक यादव के पुत्र रामनाथ यादव (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर एनएच-31 के रास्ते जिले में प्रवेश करने वाला है। इसके बाद मानसी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गई और मटिहानी ढाला के पास छापेमारी कर आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ में तस्कर ने खुलासा किया कि वह मुंगेर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से हथियार लेकर आ रहा था और समस्तीपुर में इसकी डिलीवरी करने वाला था। उसने यह भी...