खगडि़या, अप्रैल 24 -- खगड़िया पहुंचा रेजांगला रज कलश यात्रा का जत्था खगड़िया पहुंचा रेजांगला रज कलश यात्रा का जत्था यादव महासभा एवं यादव महाशक्ति संगठन ने किया स्वागत 13 अप्रैल को छपरा से निकली है यात्रा खगड़िया, एक प्रतिनिधि। 1962 के रेजांगला युद्ध में शहीद हुए वीर अहीर सैनिकों की स्मृति में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा आयोजित पवित्र रज कलश यात्रा बुधवार को खगड़िया पहुंची। यह यात्रा गाठ 13 अप्रैल को छपरा से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए आगामी 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में विशाल प्रदर्शन और धरने के साथ सम्पन्न होगी। खगड़िया आगमन के अवसर पर भारतवर्षीय ब्रह्मर्षि यादव संघ के जिलाध्यक्ष एवं यादव महाशक्ति संगठन के प्रतिनिधि प्रफुल्ल चंद्र घोष के नेतृत्व में सैनिक लाइन होटल, नन्कूमंडल टोला में जोरदार स्वागत कार्यक्रम आयोजित...