खगडि़या, नवम्बर 10 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के इंटर स्कूल बैसा के मैदान में रविवार को आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल रोमांचक मुकाबले में खगड़िया ने सहरसा को एक गोल से हराकर कप पर कब्ज़ा जमा लिया। फाइनल मुकाबला बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। खेल के मध्य तक दोनों खिलाड़ियों में से किसी ने भी एक दूसरे के विरुद्ध गोल नहीं कर सका। मध्यांतर के बाद खगड़िया की टीम ने सहरसा टीम पर एक गोल दाग़ा। हालांकि थोड़ी देर में ही सहरसा की टीम ने पुन: खगड़िया की टीम पर एक गोल दागकर मुकाबला बराबर कर दिया। दोनों पक्ष से एक-एक गोल बराबर होते ही रोमांचक मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन किसी ने कोई गोल कर सका। मेला समिति के निर्देश बाद 10 मिनट समय विस्तार किया गया। इसी बीच खगड़िया ने सहरसा टीम पर एक गोल दागकर कप पर अपना कब्जा जमा लिया। मेला मालिक सह पूर्व मुखिया मनीष कुमार द...