खगडि़या, जुलाई 31 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के तहत क्लस्टर लेवल के विभिन्न जगहों पर चल रहे प्रतियोगिताओं में डीएवी खगड़िया के बच्चों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। डीएवी इटवानगर बेगूसराय में चल रहे मार्शल आर्ट्स की प्रतियोगिता में डीएवी खगड़िया के बच्चों ने अभी तक 18 गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीता है। वहीं बीआर डीएवी बेगूसराय में चल रहे फुटबॉल और बैडमिंटन के अंडर-17 बालिका वर्ग में, डीएवी खगड़िया नें बी आर डीएवी को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता है। बैडमिंटन में अंडर 17 बालक वर्ग में डीएवी खगड़िया की टीम फाइनल में पहुंच गई है। फुटबॉल में डीएवी खगड़िया की अंडर -17 बालक वर्ग की टीम ने फाइनल में डीएवी इटवा नगर बेगूसराय की टीम को हराकर फाइनल जीत लिया। डीएवी पब्लिक स्कूल] लखीसराय में चल रहे कबड्डी के मुकाबले में अ...