खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय, जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग तथा बिहार सरकार के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निर्देश पर सातवीं लघु सिंचाई गणना, द्वितीय जल निकाय गणना एवं प्रथम ्प्रिरंग्स गणना (संदर्भ वर्ष 2023-24) का कार्य जिले में प्रारंभ कर दिया गया है। इस गणना का उद्देश्य ग्राम स्तर पर संचालित सिंचाई योजनाओं की वास्तविक स्थिति, उनकी संख्या, स्वामित्व, ऊर्जा एवं वित्तीय स्रोत, सिंचित क्षेत्र आदि से संबंधित आंकड़ों का संकलन एवं विश्लेषण करना है। इससे राज्य सरकार को कृषि एवं भूमि विकास से संबंधित नीतियों और योजनाओं के निर्माण में उपयोगी डाटाबेस प्राप्त होगा। वर्तमान में बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय पार्ट-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना एवं चौथे कृषि रोडमैप जैसी योजनाओं क...