खगडि़या, मई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया जिला क ा स्थापना दिवस शनिवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया। इस दौरान मुंगेर जिले से खगड़िया जिला के पृथक होने समेत अन्य बिन्दुओं पर एक डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की भी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी गई। समाहरणालय के परिसर में विकास गैलरी निरीक्षण समारोह का आयोजन हुआ। इसके सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर के जिला टॉपर, खेल, योग और कंप्यूटर क्षेत्र में जिला का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशालियों को सम्मानित किया गया। मौके पर जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, सदर विधायक छत्रपति यादव, डीडीसी अभिषेक पलासिया ने संयुक्त रूप से चयनित प्रतिभागिय...