खगडि़या, सितम्बर 11 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक बैठक बुधवार को संघ के कार्यालय परिसर में हुई बैठक में उपकमेटी का गठन किया गया। संघ के पदाधिकारियों एवं चयनित सदस्यों की उपस्थिति में उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने अध्यक्षता की। बैठक में कई निर्णय लिए गए। जिसमें डिवीज़न आधारित लीग मैचों का आयोजन करने, आगामी जिला लीग में सुपर डिवीज़न, ए डिवीज़न और बी डिवीज़न के मैच कराए जाएंगे। वहीं प्रमोशन एवं डिमोशन व्यवस्थाप्रत्येक वर्ष लीग मैचों के प्रदर्शन के आधार पर डिवीज़नों की समीक्षा की जाएगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को अगले उच्च डिवीज़न में प्रमोट किया जाएगा। वहीं अपने-अपने डिवीज़न में निचले स्थान पर रहने वाली दो टीमों को निचले डिवीज़न में डिमोट किया जाएगा। बैठक में नई उपसमिति का गठन किया गया। जिसमें विक्की कुमार, ...