खगडि़या, मई 30 -- खगड़िया। नगर संवाददाता खगड़िया रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को दिन के एक बजे एक ट्रेन के ठोकर से एक बच्ची जख्मी हो गई। बच्ची की पहचान बेगूसराय जिले के बांक विशनपुर के रहने वाले कविता कुमारी के रूप में की गई है। इधर जख्मी के परिजनों के बताया कि वे लोग भगत टोला गांव से एक कार्यक्रम से शामिल होकर घर जाने के लिए स्टेशन पर आए थे और इसी बीच बच्ची प्लेटफार्म किनारे खड़ी थी। जिसमें किसी तरह से उसे ट्रेन से ठोकर लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...