खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि सांसद राजेश वर्मा जिले के पसराहा में लगभग 150 करोड़ की लागत से निर्मित साइलो गोदाम का निरीक्षण करने पहंचा। निरीक्षण के दौरान स्थनीय अधिकारियों के द्वारा इसकी सारी जानकरी प्राप्त की। वही सांसद श्री राजेश वर्मा ने कहा कि 23 जून को खगड़िया को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आगामी 23 जून को खगड़िया में लगभग 150 करोड़ की लागत से 50 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले नवनिर्मित साइलो गोदाम का केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस साइलो गोदाम से न केवल क्षेत्र के हजारों किसानों को सीधे लाभ मिलेगा, बल्कि इससे अनाज का गुणवत्तापूर्ण भंडारण संभव होगा। डीलरों व क्षेत्र के लाभुकों को खराब गुणवत्ता के अनाज मिलने की शिकायत दूर होगी। साथ ही इससे स्थानीय आमजनों के लिए रोजगार के नए...