खगडि़या, जुलाई 4 -- पटना/खगड़िया । हिन्दुस्तान टीम बिहार सरकार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट (एसवीयू) ने गुरुवार को खगड़िया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को 75 हजार रुपये घूस लेते गुरुवार की शाम गिरफ्तार किया है। आरोपित कार्यपालक अभियंता पर खगड़िया जिले के मानसी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में मानव बल (मजदूर) की बहाली को लेकर रिश्वत मांगे जाने का आरोप है। विशेष निगरानी इकाई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। आवश्यकता पड़ने पर आरोपित की संपत्तियों की भी जांच की जाएगी। मानसी के चतरा निवासी सत्यनारायण प्रसाद ने एसवीयू में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपित कार्यपालक अभियंता मानसी आपूर्ति प्रशाखा में बिजली से संबंधित काम कराने को लेकर मजदूर बहाली के लिए 75 हजार रुपये घूस मांग रहे हैं। एसवीयू के स्तर पर शि...