खगडि़या, दिसम्बर 2 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि नगर परिषद खगड़िया अंतर्गत गांधीनगर निवासी ई. विनय कुमार बुद्ध की काव्य संकलन मेरी शान है बिटिया का भव्य लोकार्पण जयपुर के एक रिसॉर्ट में किया गया। वे दिवंगत समाजसेवी यशपाल साहु के पुत्र हैं। सोमवार को उन्होंने बताया कि बेटी विषय पर केंद्रित राष्ट्रीय साझा काव्य संकलन मेरी शान है बिटिया के लोकार्पण कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यप्रेमी, कवि और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संकलन के संपादक विनय कुमार बुद्ध'ने बताया कि यह काव्य संग्रह बेटियों के सम्मान, उनके संघर्षों, सपनों और सामाजिक संदेशों पर आधारित रचनाओं का अनूठा संकलन है, जिसका उद्देश्य समाज में बेटियों को सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार श्री 'राव' शिवराज पाल सिंह (जयपुर) ने...