खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल को एनडीए की नई सरकार में गुरुवार को दोबारा मंत्री बनाया गया है। डॉ. दिलीप जायसवाल बीजेपी के कद्दावर नेता हैं। वे जिले के गोगरी नगर परिषद अन्तर्गत उसरी के रहने वाले हैं। श्री जायसवाल पिछले दो दशक से राजनीति में सक्रिय हैं। बिहार भाजपा का 15 वर्षों तक कोषाध्यक्ष रहने के बाद वे दो बार से प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से नीतीश सरकार में मंत्री पद के शपथ दिलाए जाने से गोगरी समेत जिलवासियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इधर लोगों ने उनके मंत्री पद के शपथ लेने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है। बताया जा रहा है कि डॉ. दिलीप जायसवाल, तीन बार से किशनगंज, अररिया, पूर्णिया जिला के विधान पार्षद हैं। इससे पहले वे एनडीए क...