खगडि़या, अप्रैल 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली में आयोजित मतदता सूची से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण में खगड़िया के चारों विधानसभा के एक-एक बीएलओ भाग लेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 23 व 24 अप्रैल को दिल्ली के आईआईडीईएम भारत निर्वाचन आयोग का प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। इसके लिए जिले के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ अजीत कुमार, खगड़िया विधानसभा से पिन्टू कुमार, बेलदौर विधानसभा से श्यामल किशोर विद्यार्थी व परबत्ता विधानसभा से विद्याभूषण विमल को दिल्ली प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...