खगडि़या, अप्रैल 12 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बेगूसराय डीआईजी आशीष भारती ने शुक्रवार को एससी एक्ट कांड, मद्य निषेध कांड, सांप्रदायिक कांड एवं हर्ष फायरिंग कांड की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खगड़िया जिले के चार पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीआईजी ने अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में महेशखुंट थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार व मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह पर कार्रवाई करते हुए एक-एक निंदन की सजा दी है। जबकि महेशखूंट थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विजेंद्र चौधरी तथा मानसी थाना के तत्कालीन अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार से विभागीय कार्यवाही के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है। वहीं समीक्षा में वीडियोकांफ्रेंसिंग के माध्यम से एसपी व एडीपीओ शामिल थे। वहीं सभी कांडों के अनुसंधानकर्ताओ...