खगडि़या, मई 3 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना अंतर्गत गौछारी बहियार स्थित बरौनी-असम पाइपलाइन छतिग्रस्त कर गुरुवार की रात लगभग साढ़े बारह हजार लीटर चोरी कर ली। लीकेज वाली जगह पर शुक्रवार की शाम पहुंचे ऑयल इंडिया के अधिकारियों ने इसे बदमाशों की करतूत बताया है। हजारों लीटर कच्चे तेल की चोरी का संदेह जताते हुए अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। ऑयल इंडिया के लाइनमैन अन्य अधिकारियों के साथ साइट पर डेरा डाले हुए हैं। जबकि रखरखाव टीम कथित तौर पर बदमाशों द्वारा किए गए नुकसान का आकलन कर रही है। बरौनी रिफाइनरी में कार्यरत सुपरवाइजर अरुण कुमार ने बताया कि खगड़िया जिले स्थित 1083 व 1084 किलोमीटर के बीच प्रेशर ड्राप हो रहा था। तेल रिसाव की सूचना के बाद ऑयल कंपनी बरौनी के जेनरल मैनेजर नेकीमुर्रहमान के आदेशानुसार मामले की जानकारी मह...