खगडि़या, नवम्बर 21 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार में एनडीए के प्रचंड बहुमत के बाद गुरुवार को पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दो उपमुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए सैकड़ों कार्यकत्र्ता राजधानी रवाना हुए। बताया जा रहा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत के नेतृत्व में अलग अलग जगहों से बसों से पटना के लिए भाजपा कार्यकत्र्ता व अन्य विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पटना रवाना हुए। इधर पटना रवाना होने से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि बिहार के विकासपुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए बिहार के आम जनता ने जो बहुमत दिया। वह ऐतिहासिक है। कहा कि एक बार फिर बिहार अगले पांच वर्ष हर क्षेत्र में समुचित विकास करेगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स...