खगडि़या, जनवरी 7 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। अब मकर संक्रांति पर्व के महज चंद दिन बचे हुए हैं। बाजार में तिलकुट का खूब कारोबार हो रहा है। खगड़िया जिले के तिलकुट का डिमांड कोसी के सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के अलावा पड़ोसी जिला बेगूसराय में खूब है। खगड़िया में यह कारोबार मुख्य रूप से दो माह तक चलता है। तिलकु ट कारोबारियों ने बताया कि इस कारोबार को लेकर वे लोग पहले से ही जगह चिन्हित कर रखते हैं साथ ही कारीगरों को भी साल भर पहले ही एडवांस दे दिया जाता है। जिससे अच्छे कारीगर समय पर मिल सके और अच्छा एवं बेहतर क्वालिटी क ा तिलकुट तैयार हो सके। क्योंकि खगड़िया जिले के तिलकुट का अन्य जिलों में खूब डिमांड होती है। खगड़िया के तिलकुट को लोग मकर संक्रांति पर्व के मौकेपर संदेश के रूप में अपने रिश्तेदार व मित्रों के यहां दूसरे जिले में भी भेजते हैं। यहां के तिलकुट...