खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया जिले अंतर्गत चार विधानसभा है। इन चारों विधानसभा में विकास करने वाले नेता चुनना है। खगड़िया का प्रतिनिधि यहां के जमीनी नेता होनी चाहिए। यह बातें बुधवार को शहर के प्रमानंदपुर में आयोजित हिन्दुस्तान वन मिनट संवाद में हमारा नेता कैसा हो पर लोगों ने अपनी बात रखी। जिसमें महिला, युवा भी खुलकर बोले। लोगों ने स्वच्छ छवि और ईमानदार नेता चुनने की बात कही। साथ ही इलाके का विकास करने की सोच रखता हो ऐसा हमारा नेता हो। जनता जिससे आसानी से मिल सके, अपनी समस्या बता सके वो ही नेता हो। 1. खगड़िया का प्रतिनिधित्व ईमानदार नेता के हाथ में देना है। तभी विकास हर इलाके में होगा। सड़क के साथ नाला की व्यवस्था करने की सोच रखने वाला नेता होना चाहिए। अनुरंजन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता। 2. जनता से जुड़े रहने वाले नेता को विध...