खगडि़या, मई 4 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि डीएम अमित कुमार पांण्डेय ने राजस्व कार्यों में गंभीर लापरवाही बरतने वाले खगड़िया अंचल के राजस्व कर्मचारी अमित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अमित कुमार खगड़िया अंचल अंतर्गत हल्का उत्तर माड़र एवं हल्का रसौंक के राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार जिला राजस्व शाखा द्वारा जारी आदेश के अनुसार गत 30 अप्रैल को जिला समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा में ऑनलाइन जमाबंदी, आधार सीडिंग, परिमार्जन प्लस एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा में पाया गया कि संबंधित हल्कों के विभिन्न मौजों उत्तर माड़र, पिपरैल, सहुरी तथा रसौंक में बड़ी संख्या में ऑनलाइन जमाबंदियों में लगान अद्यतन नहीं हुआ है। विशेष रूप से मौजा उत्तर माड़र, पिपरैल ,सहुरी और रसौंक में जमाबंदियों में लगान अब भी मिसि...