भागलपुर, नवम्बर 21 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। 23 नवंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकुमार फोगला ने शुक्रवार को जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा के दौरान बताया कि खगड़िया जिले के अलौली, सदर खगड़िया, बेलदौर एवं परवत्ता विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशियों की अप्रत्याशित एवं ऐतिहासिक जीत में मतदाताओं के विवेकपूर्ण निर्णय एवं एनडीए कार्यकर्त्ताओं की सक्रिय भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। फोगला ने कहा कि मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना और कार्यकर्त्ताओं को सम्मानित करना हम सब का प्रथम दायित्व है। इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी 23 नवंबर को शहर के गोशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में खगड़िया व...