भागलपुर, अप्रैल 25 -- महेशखूंट, एक प्रतिनिधि। खगड़िया सांसद 80 जीविका दीदियों को आँटोमेटिक प्लेट निर्माण मशीन व 20 दीदीयों को मशालें मशीन वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीविका दीदीयों स्वयं स्वरोजगार कर दूसरों को रोजगार मुहैया करा रही है।जिसके कारण ग्रामीण इलाकों की तरक्की तेजी से हो रही है। सांसद ने गुरुवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदीयों से कहा उनके द्वारा निर्मित सामग्रियों को सरकारी अस्तर पर ब्रिक्री कराने के लिए पहल करेगें। जिला प्रबंधक परियोजना जीविका के अजीत पाल ने कहा खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के तत्वावधान में जीविका भवन महेशखूंट में पांच दिवसीय प्लेट व दोना निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने के बाद जीविका दीदीयों को प्लेट व मशालें निर्माण की मशीन सांसद के हाथों वितरण कराते खुशी हो रही हैःउन्होने कहा कि खादी ग्राम...