भागलपुर, फरवरी 14 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। पटना एसटीएफ व जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 50 हजार के इनामी कुख्यात बदमाश मुनेश्वर तांती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रवीण कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बदमाश मुनेश्वर तांती खगड़िया जिले के टॉप-टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। एसटीएफ पटना और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने मोकामा थाना क्षेत्र से उसे पकड़ा। वह चौथम थाना क्षेत्र के बड़ी तेलौंछ गांव का रहने वाला है। जिले के चौथम थाना में उसके खिलाफ हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। बताया कि मुनेश्वर तांती पर पंकज यादव की हत्या का आरोप है। मजदूरी के पैसे को लेकर हुए विवाद में उसने वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में चौथम थाना में केस दर्ज है। पुलिस अन्य जिलों में भी उसके आपराधिक इतिहास...