भागलपुर, जुलाई 2 -- खगड़िया। नगर संवाददाता साइबर थाना पुलिस के द्वारा साइबर सुपौल जिले के फ्रॉड अमीश कुमार को 47 हजार रुपए ठगी मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर ठग सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थानान्तर्गत दपरखा वार्ड नंबर एक निवासी अर्जुन लाल दास का पुत्र है। साइबर डीएसपी नितेश गौतम ने बुधवार को कहा कि गत 19 जून को साइबर थाना में शहर के चित्रगुप्तनगर थानान्तर्गत भारती नगर टीचर कॉलोनी निवासी नीतीश साह की पत्नी आरती कुमारी द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया कि उसके बैंक खाता से 47,426 रुपये का यूपीआई के माध्यम से अवैध निकासी कर ली गई है। आरती कुमारी के द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ससमय कॉल कर घटना की संपूर्ण जानकारी दी गई। जिसके बाद साइबर हेल्प लाइन नंबर द्वारा ट्रांजेक्शन में लगभग 22 हजार रुपये का होल्ड लगा दिया गया। जांच के क...