भागलपुर, जून 1 -- बेलदौर, एक संवाददाता पुलिस ने पनशलवा गांव में एक कारोबारी के यहां छापेमारी कर 390 बोतल कॉरेक्स के बोतल के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापामारी की कार्रवाई शनिवार की रात में की गई। कारोबारी की पहचान कृष्णदेव उर्फ फूलो सिंह के पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूचना पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले का सत्यापन कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के बाद बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...