भागलपुर, दिसम्बर 22 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन खगड़िया जिला में किया जाएगा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण तथा मानक के अनुरूप वस्तु एवं सेवाएँ प्राप्त करने के लिए सचेत करना है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कौशिकी कश्यप ने सोमवार को बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, खगड़िया द्वारा जानकारी दी गई है कि प्रत्येक उपभोक्ता का यह अधिकार है कि वह अपने उपभोग हेतु खरीदे गए उत्पाद अथवा सेवा की गुणवत्ता, मात्रा, शुद्धता, मानक एवं कीमत की समुचित जानकारी प्राप्त करे। यदि किसी उत्पाद या सेवा में त्रुटि पाई जाती है, तो उपभोक्ता संबंधित निर्माता या विक्रेता के विरुद्ध जिला उपभोक्ता...