भागलपुर, जून 13 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। इस साल 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में बीएलओ जोड़ें। एक भी योग्य व्यक्ति मतदाता सूची में नही छूटे। यह बातें शुक्रवार को मानसी प्रखंड के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ की बैठक में कही। प्रखण्ड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को ऑनलाइन आवेदनों के निष्पादन का भी निर्देश दिया। साथ ही कहा वैसे मतदाता जिसकी मृत्यु हो गई उसकी पहचान कर नाम विलोपित करें। साथ ही यह ध्यान रहे कि मतदाता सूची में सभी परिवारों का नाम एक जगह रहे। बीडीओ ने कहा मतदाता सूची में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर बीएलओ राजेश कुमार, आलोक कुमार रंजन, रजनीकांत कुमार, राकेश कुमार, वसी आलम, अभय कुमार अविनाश, रविभूषण कुमार आद...