भागलपुर, जून 10 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि। नगर पंचायत स्थित करना गांव से पुलिस ने छपमारी कर 108 बोतल नशीले पदार्थ को बरामद किया। बरामद नशीला पदार्थ करना गांव निवासी रवी टाइगर के बासा से बरामद किया गया है I हालांकि कारोबारी पुलिस को देख भाग निकला I प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब की बहुत बड़ी खेप बासा में छुपाकर रखी हुई है I सूचना मिलते ही पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी शुरू कर दी I इस छापेमारी के दौरान 48 बोतल बीयर, 48 बोतल फ्रूटी व 12 बोतल मैजिक शामिल हैं I नशीला पदार्थ के बरामद होते ही कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि थाना में मामला दर्ज कर फरार कारोबारी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है I

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...