भागलपुर, अक्टूबर 6 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के हरदिया पुनर्वास गांव में सोमवार को हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 50 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई। मृतका हरदिया पुनर्वास गांव निवासी जनक सिंह की पत्नी शिरोमणि देवी बतायी जा रही है। बताया जाता है कि महिला बहियार से घास का बोझा लेकर वापस घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में हाईटेंशन के लटके हुए तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों द्वारा शव को उठाकर लाया गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बीते रविवार को तेज हवा के कारण हायटेंशन का तार पूरी तरह से लटक चुका था और उसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी। जिसमें घास लेकर आ रही महिला के घास का बोझा सट जाने से महिला की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना पर ...