भागलपुर, जून 30 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के पसराहा थाना एनएच-31 सतीशनगर के पास सोमवार को हाइवा से टक्कर में गिट्टी लदे ट्रक के चालक व उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पसराहा पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार सतीशनगर नारायणपुर सीमा के पास हाइवा से ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक हाइवा भागलपुर से गिट्टी लेकर खगड़िया की तरफ आ रहा था। वही दूसरा खाली ट्रक गिट्टी लाने जा रहा था। दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के केबिन चकनाचूर हो गए। गिट्टी लदे ट्रक के चालक और उपचालक बुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को मायागंज अस्पताल भेजा गया। घायल चालक की पहचान नवादा जिले के गोपालपुर गांव निवास दीपक यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप...