भागलपुर, जुलाई 7 -- बेलदौर, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में मौत के शिकार दोनों मजदूर के यहां सोमवार को दूसरे दिन भी चूल्हा बंद रहा। मृतक के पुत्र के आने के इंतजार में परिजन पोस्टमार्टम के 36 घंटे बाद दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया। दोनों मजदूरों के यहां मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। मृतक जवाहर राम का दोनों पुत्र क्रमशः सुशील एवं श्रवण परदेश में कमाने के लिए गए हुए थे, जो पिता की मौत की खबर पर सोमवार की दोपहर घर पहुंचे। उसके पिता धान रोपने के लिए शनिवार की देर रात हरियाणा जा रहा था कि इसी क्रम में उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। उसकी पुत्री चांदनी पिता की मौत की खबर पर रविवार से ही बदहवाश है। वही पति की मौत के बाद पत्नी अंजुला अब भी विश्वास नहीं हो रहा है उसका सुहाग अब इस दुनिया में नहीं है। वह सांत्वना देने वाले लोगों को पति को किसी अच्छ...