भागलपुर, दिसम्बर 8 -- खगड़िया। नगर संवाददाता मुंगेर पुल पर एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से सोमवार की सुबह बाइक सवार जिले के दो छात्रों की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव के रहने वाले शंभू कुमार कुमार के 20 वर्षीय के पुत्र आशीष कुमार एवं पिंटू पासवान के 18 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों मुंगेर जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत सीता कुंड स्थित अपने ननिहाल से वापस बाइक से अपने गांव आ रहे थे। इसी दौरान मुंगेर पुल पर बाइक को रोका। इस बीच पीछे से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे दोनों बाइक सहित पहले से ख़राब खड़े ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन बेगूसराय जिले के...