भागलपुर, जून 9 -- खगड़िया, नगर संवाददाता एनएच 31महेशखूंट चौक पर सड़क दुर्घटना में जख्मी महिला की इलाज के दौरान रविवार की देर शाम बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में हो गई। जिसका सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृत महिला की पहचान महेशखूंट की रहने वाली रंजू देवी के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि रंजू देवी गत 26 अप्रैल को कहीं अपने गंतव्य की ओर जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। उसका इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां उसकी मौत हो गई। इधर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में करने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल...