भागलपुर, अगस्त 8 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पूर्वी ठाठा गांव में शुक्रवार को पिकअप से टक्कर में ई रिक्शा सवार भाई-बहन सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में स्थानीय पूर्वी ठाठा गांव निवासी बमबम कुमार, उसकी बहन विनीता कुमारी व भांजी आयुषि कुमारी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग अपने घर से मानसी रेलवे जंक्शन जयनगर-बनमनखी जानकी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इसी बीच एनएच 31 पर पूर्वी ठाठा लाइन होटल के पास सामने से पूरब दिशा की ओर जा रही अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें भाई- बहन सहित तीन लोग घायल हो गए। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...