भागलपुर, जनवरी 12 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मानसी नगर इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को युवा दिवस के रूप में मनायी। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में राष्ट्र प्रेम, चरित्र निर्माण और सामाजिक दायित्वों के प्रति चेतना जागृत करना था। वहीं उपस्थित छात्र छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। छात्रों को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज आनंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल एक संन्यासी नहीं, बल्कि युवाओं के लिए शाश्वत ऊर्जा स्रोत थे। युवाओं से स्वामी जी के उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए के मंत्र को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया। उन्होंने राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका...