भागलपुर, दिसम्बर 29 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत में मिशन 40 दिन विभागीय कार्यक्रम हमारा शौचालय,हमारा सम्मान अभियान के अंतिम सप्ताह में सोमवार को विभिन्न वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पंचायत के चौक- चौराहे तथा सार्वजनिक जगहों को सोमवार को साफ सफाई किया गया। सड़क किनारे कचरा को भी सफाई की जा रही है। विभिन्न वार्डों में स्वच्छता कर्मियों के द्वारा सुबह शाम खुले में शौच करने बाले लोगों के लिए रोको-टोको अभियान जारी है। यह अभियान सुबह चार से छह बजे तथा शाम को छह से आठ बजे तक चलता है। खुले में शौच करने बाले को स्वच्छता कर्मी के द्वारा रोक कर घर में बने शौचालय की उपयोग करने की बात बताया जाता है। स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार ने कहा गंदगी से कई तरह की बिमारी पैदा होता है। वही पर्यावरण दुषित होता है। स्वस्थ रहने ...